पटना में आहे प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट में विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

    पटना, मठियापुर, दानापुर: आहे प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट, मठियापुर, दानापुर में इस वर्ष के विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एक भव्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस वर्ष की थीम “सही रास्ता अपनाएं: मेरी सेहत, मेरा अधिकार” के तहत कार्यक्रम का उद्देश्य एड्स के प्रति समाज में जागरूकता फैलाना और इससे जुड़े मिथकों को दूर

    पटना, मठियापुर, दानापुर:

    आहे प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट, मठियापुर, दानापुर में इस वर्ष के विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एक भव्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस वर्ष की थीम “सही रास्ता अपनाएं: मेरी सेहत, मेरा अधिकार” के तहत कार्यक्रम का उद्देश्य एड्स के प्रति समाज में जागरूकता फैलाना और इससे जुड़े मिथकों को दूर करना था। कार्यक्रम में संस्थान के शिक्षकगण, प्रबंधन और सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

    कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के प्राचार्य और शैक्षणिक निदेशक द्वारा स्वागत भाषण से हुई। इसके बाद छात्रा माधुरी कुमारी ने एचआईवी/एड्स की गंभीरता और इसके उन्मूलन के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि एड्स जैसी गंभीर समस्या को केवल व्यक्तिगत प्रयासों से नहीं, बल्कि समाज के हर व्यक्ति के सहयोग से ही समाप्त किया जा सकता है।

    इस अवसर पर अन्य छात्र-छात्राओं ने भी एड्स के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में एड्स से जुड़े मिथकों और गलत धारणाओं को दूर करने के लिए एक खुली चर्चा का आयोजन किया गया। इसमें छात्रों और शिक्षकों ने अपने अनुभवों को साझा किया और बताया कि एड्स का संक्रमण केवल असुरक्षित यौन संबंधों के कारण नहीं होता, बल्कि इसके प्रति समाज में जागरूकता का अभाव भी इसके फैलने का एक कारण है।

    संस्थान के प्रबंधन ने भी इस कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि इस तरह के आयोजन समाज में एड्स से जुड़ी जानकारी को सही तरीके से फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपील की कि वे इस जानकारी को अपने घर और समाज में भी फैलाएं, ताकि एड्स के बारे में अधिक जागरूकता बढ़ सके।

    कार्यक्रम का समापन सभी उपस्थित लोगों ने एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए एक संकल्प लिया और यह सुनिश्चित किया कि वे समाज में इस बीमारी के बारे में सही जानकारी फैलाएंगे।

    FOR MORE INFORMATION CALL US: +91 8102916973 | +91-7033518555 & Visit: www.agipatna.in

    Aihe_Api
    EDITOR
    PROFILE

    Posts Carousel

    Leave a Comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked with *

    Latest Posts

    Top Authors

    Most Commented

    Featured Videos